Home JAUNPUR Jaunpur News: नगवां में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न
-
अंतिम दिन रसपान किये श्रोतागण
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा नगवां में मूल सजीवन मिश्रा के यहाँ चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन श्रोतागण परम आनंद के साथ कथा का रस कथा सुनकर आनंद ले रहे हैं। कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता विनयानन्द सरस्वती जी के मुख से विन सत्संग विवेक ना होई भक्ति और ज्ञान के माध्यम से हम अपने श्रोताओं से कहना चाहते हैं कि मनुष्य को अपना नित्य कर्म करते हुए भगवान का भी स्मरण जरूर करना चाहिए।
इस कथा का गाँव सहित अन्य गांवों एवं विभिन्न जनपदों के लोग आनंद ले रहे थे। इस अवसर पर पत्रकार बृजेश उपाध्याय, पत्रकार विवेक त्रिपाठी, राजेश पांडेय, दिवाकर मिश्रा, सुधाकर मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








