-
खादी वस्त्र नहीं, बल्कि विचार है: ममता यादव
छितौना गांव में ग्रामोद्योग कार्यक्रम करके लोगों को किया गया जागरूक
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव के प्राचीन मंदिर परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं के प्रति एक दिवसीय जागरूकता कार्यकम आयोजित हुआ। इस दौरान अधिकाधिक लोगों से लाभ लेने की अपेक्षा की गई।
उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ सहायक दीपक सोनी ने कहा कि ग्रामीण अचंल से जुड़े हुए ग्रामीण विकास कार्यों में जिनका अधिक योगदान होता है, उन्हीं लोगों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगों या परम्परागत कारीगरों को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामोद्योग जागरूकता कार्यक्रम का विशेष महत्व है।
वहीं ग्राम प्रधान ममता यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामोद्योग योजनाओं के बड़े पोषक थे। इस दिशा में उनके विचार बहु आयामी थे। विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के पीछे आमजन मानस की आत्म निर्भरता व सोच छिपी थी। तभी तो उन्होंने कहा था कि खादी वस्त्र नहीं विचार हैं।
इस अवसर पर विनोद पाण्डेय, धनंजय प्रजापति, संजय सरोज, राजकुमार मौर्य समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक प्रधानपति फौजी सुबास यादव ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए अतिथियों का आभार जताया।