बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। प्रधान पद की रिक्त चल रही गभिरन गांव की सीट के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो चुका है। हालांकि मतदान को लेकर वोटरों में खास उत्साह नहीं दिखा। कुल 1968 मतदाताओं में मात्र 930 ने ही अपना वोट डाले। मतदान प्रतिशत 47.26 रहा।
गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए तीनों बूथों पर पूरे दिन मतदाताओं की भीड़ नहीं दिखी। इक्का—दुक्का लोग आते रहे और शांतिपूर्वक मतदान कर चलते बने। बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि मतपेटियों को ब्लाक मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। सीसीटीवी की निगरानी के अलावा इसकी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया गया है। 21 फरवरी को मतगणना करायी जायेगी।
उक्त गांव की महिला प्रधान के असामयिक निधन के बाद लगभग पिछले 5 माह से सीट खाली चल रही थी। यह पद अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित था। यहां दलित बिरादरी की तीन महिलाओं ने दावेदारी किया है। सभी के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो चुका है।