व्यवस्थाओं में मानकों का रखें ध्यान: जिलाधिकारी

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कारागार की पाकशाला को देखा और वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। खाना खा रहे कैदियों से उन्होंने बात की। कैदियों ने खाने की गुणवत्ता को ठीक बताया। इसके उपरांत उन्होंने जेल अस्पताल को देखा और इलाज कराने वाले कैदियों से बात की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीमार कैदियों का समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाये। जेल की व्यवस्थाओं में मानकों का ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एससी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur