-
बिसण्डा कस्बे में हुआ जलसे का आयोजन
रूपा गोयल
बांदा। बिसन्डा कस्बा में एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लाहो अलैहे व आलिही वसल्लम का आयोजन हुआ जहां मौलाना सैय्यद नय्यर रब्बानी ने फ़रमाया कि सरकारें दो आलम सल्ललाहों अलैहे वसल्लम ने हज़रत अली और हज़रत फ़ारुख आज़म को अपना पैरहन (कुर्ता मुबारक) दिया और फ़रमाया कि ये मेरा पैरहन मेरे आशिक़ ओवेस क़रनी को देना और कहना कि इसको आप पहनकर मेरी गुनाहगार उम्मत के लिए दुआ करे। मौलाना सैय्यद राशिद रब्बानी ने फ़रमाया कि इश्क़े रसूल एक अज़ीम दौलत है। नबी ए पाक की ज़िंदगी हमारे लिए नमूनए अमल है और अपने घर के बच्चों को आला तालीम से आरस्ता करो।
वहीं इस दौरान सैय्यद फ़ैज़ान रब्बानी व सैय्यद आदिल मसूदी ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में नातो मनक़बत पेश किए। कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने जलसे को खूब पसन्द किया। शोबा ए तबलीग और कमेटी के लोगों ने जलसे को सजाया। जलसे के बाद अमीर शोबा ए तब्लीग़ मौलाना सय्यद आबिद रब्बानी की जानिब से गरीबों को कम्बल बाँटे गये।
जलसे में खुसूसी तौर पर मोहम्मद अय्यूब, मास्टर गुलाम, मौलवी रोशन, मोहम्मद रफ़ीक़ सौदागर, शानू, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद निजाम आदि शामिल रहे। जलसे में लगभग 150 लोगों की शिरकत रही। गाँव व कमेटी के लोगों ने जलसे में आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया।