क्विज प्रतियोगिता में रमाकांत, अनुज व अंकुश अव्वल

रूपा गोयल
बांदा। बिसंडा ब्लाक के उमरेहंडा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों ने टीम दीक्षा, निष्ठा और टीम प्रेरणा के रूप में प्रतिभाग किया गया। क्विज में विभिन्न विषयों के बहुविकल्पीय एवं अति लघुत्तरीय प्रश्न पूछे गए। टीम प्रेरणा के रमाकांत, अनुज व अंकुश ने प्रथम, टीम दीक्षा से वर्षा, पलक व शिवानी द्वितीय और टीम निष्ठा से प्रिया, राखी व सनत तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें शील्ड एवं स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार ने किया जिन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकलना है। इससे बच्चों के मस्तिष्क का भी संपूर्ण विकास होता है। गणित शिक्षक अब्दुल इरशाद ने संचालन किया। निर्णायक मंडल में एआरपी संगीता देवी, संकुल शिक्षक आकिब जावेद व मन्नू लाल शामिल रहे। अन्त में प्रधानाध्यापक कमलेश गुप्ता ने सभी का आभार जताया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur