स्टेशन पर भटकें बालक को आरपीएफ ने परिजनों से मिलवाया

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज साथ टीम आरपीएफ डीडीयू प्लेटफॉर्म 01/02 पर महाकुंभ की भीड़ बंदोबस्त में गश्त कर रहे थे उसी दौरान समय करीब 01:45 बजे एक करीब 5 साल के बच्चे को रैंप के पास लावारिश घूमते हुए देखे। तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी द्वारा बच्चे से प्यार से काउंसलिंग कर उसके मम्मी पापा के बारे में पूछा गया तो बच्चे ने बताया कि वह प्लेटफॉर्म पर अपने मम्मी पापा से भटक गया है।
]तत्काल बच्चे के संबंध में अनाउंसमेंट करवाया गया। अनाउंसमेंट सुनकर बच्चे के मम्मी पापा आ गए। बच्चे के पिता रोहित जायसवाल से पूछने पर उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाड़ी संख्या 03310 डाउन से पीएनआर 2925064754 के अनुरूप डीडीयू से धनबाद जाने वाला था, गाड़ी का पकड़ने के लिए वो प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे उसी के दौरान बच्चा पुष्कर जायसवाल भीड़ ने कही छुट गया और प्लेटफॉर्म पर भटक गया। बाद बच्चे को सही सलामत उसके मम्मी पापा को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सही सलामत पाकर उसके मम्मी पापा प्रसन्न हुए आरपीएफ टीम का आभार व्यक्त किया।।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur