-
पिता ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग
रूपा गोयल
बांदा। बच्ची की पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि मेरी पुत्री स्रस्टि जो कि कक्षा 4 में प्राथमिक विद्यालय अरबई जिला बांदा में पढ़ाई करती है। पीडित की बच्ची को मंगलवार को विद्यालय में मेरी बच्ची को प्रधाना अध्यापक अनूप सिंह जो बाँदा मे निवासरत है, मेरी बच्ची को थप्पड एवं डंडे से मारा—पीटा। बच्ची रोते हुये घर आई और पूरी घटना की सारी जानकारी दी। पीड़ित सुलखान एक मजदूर है। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है जो मजदूरी करके वापस जब शाम को घर आया तो बच्ची और उसकी माँ ने सारी बात बताई हालत खराब होने पर दवा करवाई। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कृत्य से मेरी बच्ची पूरी तरह से डरी सहमी हुई हैं।इसके पहले भी कई बार प्रधानाध्यापक ने बिना कारण बच्ची से मारपीट किया है परन्तु इस बार मानवीयता को तार-तार की। बच्ची के साथ उक्त कृत्य करने एवं शारीरिक मानसिक रूप प्रताड़ित करने तथा मारपीट कर दी गई है। हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर ऐसे अध्यापक के ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही करें।