अश्वनी सैनी
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव में दो युवकों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मां-बेटी की जमकर पिटाई कर दी। सिर फटने से मां को सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी के निर्देश पर दो के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचलगंज थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। शिकायत में कहा कि 12 फरवरी की शाम वह खेत में था। तभी गांव के ही रहने वाले अनुज और रज्जन लाल जबरन घर में दाखिल हो गये और 20 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मां-बेटी को जमकर पीटा। पिटाई के दौरान पत्नी का सिर फट गया।
ज़ख्मी अवस्था में मां बेटी को सीएचसी अचलगंज पहुंचाया। डॉक्टर ने पत्नी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी जानमाल की धमकी दे रहे हैं। एसपी के निर्देश पर दोनों युवकों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।