-
पुलिस आयुक्त के आदेश पर मामला दर्ज
मंगला यादव/सतीश कुमार
बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित कस्बे के व्यापारी जिलाजीत गुप्ता ने भरथीपुर (रामापुर) निवासी राकेश सिंह पर व्यापार के नाम पर 2.5 लाख रुपये उधार लेकर वापस न करने का आरोप लगाया है। यह राशि वर्ष 2020 में एक माह में लौटाने की बात कहकर ली गई थी लेकिन कई महीनों बाद भी राशि नहीं लौटाई गई। बार-बार मांगने पर राकेश सिंह ने सवा-सवा लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। परेशान होकर जिलाजीत गुप्ता ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने बड़ागांव पुलिस को आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।








