एम. अहमद
बलरामपुर। आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउण्डेशन के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में विद्यालयों की मूल भूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ एसएमसी, ग्राम प्रधान, किशोरियों, महिलाओं को जागरुक कर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने व हाशिए पर रह रहे किशोर किशोरियों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने पर कार्य कर रही है।
इसी क्रम में जनपद बलरामपुर के विकास खंड उतरौला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की किशोरियों को जनपद बलरामपुर के मुख्यालय पर स्थित महिला थाना का एक्सपोजर विजिट कराया गया जहां किशोरियों ने महिला थानाध्यक्ष विनीता चतुर्वेदी जी से मुलाकात कर महिलाओं किशोरियों के लिये कौन कौन सी सहायता व किस प्रकार से अपनी समस्याएं दर्ज करा सकती है जाना साथ ही मिशन शक्ति कार्यक्रम व शासन की योजनाओं व अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।
साथ ही कार्य व दयित्व के बारे में जाना उसके और अपने सवालों को रखा और अपने भविष्य को लेकर कई सवाल सर से पूछे जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा सभी के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और अपने जीवन की बात भी किशोरियों को विस्तार से बताया। उपरोक्त गतिविधि में थाना प्रभारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, वार्डन शफीना जी, एक्शन एड से गुलिस्ता आरा तारिक अहमद सहित 50 किशोरियां व शिक्षिका उपस्थित रहीं।








