संदीप सिंह
प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निर्मला बृजेन्द्र शिक्षण संस्थान शुकुलपुर में संस्कृत ज्ञान परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में हुआ। विद्यालय की कक्षा 8 की होनहार छात्रा आकृति ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पाया सर्वोच्च स्थान।
छात्रा आकृति पुत्री बृजेश तिवारी निवासी ओरीपुर नौगीर ने हाल ही में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आकृति ने अपनी मेधा, परिश्रम और संस्कृत के गहरे ज्ञान के बल पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
विद्यालय प्रबंधक अजय शुक्ल और शिक्षकों ने आकृति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उसे बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज शुक्ल ने छात्रा का उत्साहवर्धन स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा, “आकृति की सफलता हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उसने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
आकृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को दिया। वहीं क्षेत्र के आचार्य उपेंद्र मिश्र, महंत बाबा मंयकभाल गिरी महाराज, संजय यादव (ग्राम प्रधान), कमलाकांत मिश्र, अंजनी अमोघ (कवि/शिक्षक), आचार्य करूणा सागर तिवारी, उमाशंकर शुक्ल (शिक्षक), अतुल मिश्र एडवोकेट, प्रदीप त्रिपाठी, विनोद तिवारी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया।