खबर को बीएसए ने लिया संज्ञान, प्रधानाध्यापक को किया निलम्बित

अमित त्रिवेदी
हरदोई। बीते 9 फरवरी को तेजस टूडे समाचार पत्र में प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा एमडीएम खाते से 1 लाख रुपए के घोटाले की घोटाले की खबर प्रकाशित हुई थी जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच भी बैठा दियरा।
बताते चलें कि पाली कस्बे की नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 मोहल्ला बाजार की सभासद रीतू गुप्ता के क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय पाली बाजार के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा सभासद रीतू गुप्ता के घर में डीएम खाते की धनराशि से 48,000 रूपए व 5,000 रूपए की धनराशि की चेक जो भुगतान के लिए हस्ताक्षर कराने गये तो सभासद द्वारा हस्ताक्षर करने के दौरान देखा गया कि धनराशि शब्दों नहीं लिखी है जिस पर सभासद ने अन्दर जाकर पेन के बहाने दोनों चेकों की फोटो अपने मोबाइल फोन में खींच ली और हस्ताक्षर कर दोनों चेक वापस कर दी।
कुछ ही दिनों बाद जब सभासद ने बैंक जाकर खाते का विवरण निकलवाया तो दंग रह गयी और प्रधानाध्यापक द्वारा अंकित की गई चेक संख्या भी ग़लत थी लेकिन खींची गई फोटो से और शक होने के चलते हुआ खुलासा कि 48,000 के स्थान पर 1,48,000 रूपये प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम खाते से उड़ा लिए गए हैं।
जैसे ही सभासद द्वारा यह देखा गया उन्होंने तुरन्त सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से 27 जनवरी को की थी जिस पर संज्ञान लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 31 जनवरी को दो दिवसीय स्पष्टीकरण मांगा जिसमें उल्लेखित था कि भोजन निधि खाते की पासबुक सहित कैश बुक व भोजन वितरण पंजिका मामले की जांच हेतु उपलब्ध करायें और जांच में आरोप सिद्ध होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur