रायल पैराडाइज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

  • योजना में एक साथ 245 जोड़ों का हुआ विवाह

मुसैब अख्तर
गोण्डा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज निकट मुन्नन खाँ चौराहा में सामूहिक विवाह का आयोजन सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
जनपद के समस्त विकास खण्डों व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 551 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 245 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें 26 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया तथा शेष का हिन्दू रीति रिवाज से शिवम त्रिपाठी ने विवाह सम्पन्न कराया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश के अनुपालन में मैरिज हाल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता के लिए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व टेण्ट आदि की सुरक्षा के लिए अधिशाषी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० को अधिकृत किया गया था। उपहार सामग्री की गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराये गये नमूनों से मिलान के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच भी करायी गयी।
मुख्य अतिथि घनश्याम मिश्र अध्यक्ष जिला पंचायत ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामना दिया। साथ ही कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे, वह चाहे किसी जाति व धर्म की हों।
सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 51000 प्रति जोडे व्यय करती है जिसमें रूपये 10000 की उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है तथा विवाह उपरान्त रूपये 35000 कन्या के खाते में सीधे भेजे जाते है और रूपये 6000 आयोजन पर व्यय किया जाता है।
केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने भी नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में उपनिदेशक, समाज कल्याण, देवीपाटन मण्डल गोण्डा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, डी०सी० मनरेगा जनार्दन प्रसाद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार सहित समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur