गरीब, अन्नदाता किसान, युवा एवं महिला उत्थान को समर्पित: डा. प्रभात

जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। यूपी का बजट सदन में पेश हुआ है। बजट पर युवा भाजपा नेता एवं आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ प्रभात सिंह ने कहा कि इस बजट मे हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ये बजट आशावादी है और हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए ये बजट पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बजट बहुत सोच’ समझकर लिया गया है। इस बजट का तारीफ सब वर्ग के लोग कर रहे हैं। इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का दूरदर्शी सोच और मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है।
इस बजट में 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में ऐलान किया गया कि प्रदेश के मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी। साथ ही युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। वहीं बजट में चार नए एक्सप्रेस वे का भी एलान किया गया है। 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा हुई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur