डीएम ने दिव्यांग शिवकली को सौंपा योजनाओं का स्वीकृति पत्र

अमित त्रिवेदी
हरदोई। कुछ दिन पूर्व जो आँखों से दिव्यांग शिवकली जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिली थीं। आज उनको जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी के वाहन से कलेक्ट्रेट बुलवाया। जिलाधिकारी ने उनको अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड व अंत्योदय राशन कार्ड सौंपा।
साथ ही उन्होंने शिवकली को प्रधानमंत्री आवास योजना, शिवकली की दिव्यांग पेंशन व उनके माता पिता की पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र दिव्यांग शिवकली को सौंपा। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur