डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब आदि वार्डो का भी दौरा किया। उन्होंने मरीजों से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनते हुये उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है जहां साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दवा वितरण केंद्र पर मरीजों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। निर्देशित किया कि मरीजों को दवाएं बिना किसी विलंब के उपलब्ध कराई जाएं और कोई भी मरीज दवा के अभाव में परेशान न हो। पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्टों की समयबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने लैब टेक्नीशियनों को निर्देश दिए कि सभी जांच रिपोर्टें निर्धारित समय में मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं ताकि उपचार में देरी न हो। किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से रिपोर्ट के लिए चक्कर न लगाने पड़ें। अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की हाजिरी रजिस्टर को देखा। मरीजों के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता और सहानुभूति होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जाए और किसी भी समस्या के समाधान में कोताही न बरती जाए। हमारा उद्देश्य है कि जिला अस्पताल में आने वाला हर मरीज संतुष्ट होकर जाए और उसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur