डीएम—एसपी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिवमंंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद जनपद आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटि करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए बेड़ी पुलिया से कर्वी तक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर सतर्क होकर ड्यूटी करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें तथा श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र के राम घाट, परिक्रमा मार्ग सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए।
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि रात्रि में निर्वाध रूप से विद्युत की आपूर्ति होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए किसी भी वाहन को सड़क की पटरी पर खड़ा न होने दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपजिलाधिकारी पूजा साहू, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur