शिवमंंगल अग्रहरि
चित्रकूट। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एमडीए 2025 का आयोजन 10 से 25 तक किया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा दे रही हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि फाइलेरियों उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्लाक रामनगर में 115 टीमें व ब्लाक मऊ में 154 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही इन टीमों के कार्यों का पर्यवेक्षण करने के लिए 49 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ जीआर रतमेले ने बताया कि ब्लॉक रामनगर में कुल जनसंख्या 1,05,223 के सापेक्ष अब तक कुल 55,945 लोगों को व ब्लॉक मऊ में कुल जनसंख्या 1,61,339 के सापेक्ष 86,544 लोगों को अब तक दवा का सेवन कराया जा चुका है।
जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि जनपद स्तर से नोडल अधिकारियों व जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।