Jaunpur News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

Jaunpur News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के 55वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के पंडित राज किशोर तिवारी स्टेडियम में हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो. अंजनेय पाण्डेय, वरिष्ठ आचार्य प्रो. अजय वर्मा, प्रो. सुमन सिंह, डॉ. शिव पूजन, डा. सुशील मिश्रा, डा. मनोज शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
क्रिकेट टीम का परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्राप्त करने के बाद टास किया प्रथम चरण में एमए के छात्रों ने बीएससी के छात्रों को 22 रन से पराजित किया। अगला मैच शुक्रवार को बीए एवं एमए के छात्रों के मध्य खेला जाएगा जाएगा। 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता जेवलिन थ्रो तथा कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur