शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक डॉ० आर०के० पटेल ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लखनऊ विधानसभा भवन में मड़ियाहूं के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गरीबों को जीरो प्रापर्टी में आवास देने हेतु सरकार को धन्यवाद दिया।
साथ ही उन्होंने रायपुर, रजमलपुर, गोरा पट्टी में 33 केवीए का विद्युत उपकेंद्र और ठाठर में बिजली घर बनाने की मांग रखी और बताया कि अब मडियाहूं विधानसभा में लोगों को बिजली की समस्या नहीं होगी तथा बिजली की कम बोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मडियाहूं में काफी समय से जाम की समस्या चली आ रही है। अगर मड़ियाहूं में ओवरब्रिज का निर्माण जल्दी हो जाए तो जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और आम जनमानस को काफी सहूलियत होंगी।
उन्होंने बताया कि मड़ियाहूं विधानसभा में एक स्टेडियम मैदान का निर्माण होना सुनिश्चित भी हो गया है। उसके लिए उन्होंने खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को धन्यवाद दिया। विधायक जी ने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक अस्पताल के मरम्मत की बात कही। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में विकास के विषय में चर्चा किये। विधायक लगातार अपने विधानसभा में कार्यों के प्रति सजग है और लगातार अपने विधानसभा के समस्याओं को विधानसभा भवन में रखते आये हैं।
लगातार विकास कार्य को गति देने का कार्य कर रहे हैं जो आम जनमानस के हित में होता है। मड़ियाहूं बाईपास पर ओवरब्रिज बन जाने से घंटों जाम में फंसे लोगों को काफी राहत होगी। विधायक ने मड़ियाहूं विधानसभा में चेक डैम का प्रस्ताव रखा और सई नदी तथा अन्य जगहों पर पुल के निर्माण हेतु आवाज उठायें।