Jaunpur News: स्मार्ट फोन से बच्चों को पढ़ने में मिलेगी मदद

  • तकनीक के साथ आगे बढ़ने को तत्पर है भारत: डा. आरपी

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत महाविद्यालयों में स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।
इसी क्रम में ताखा पश्चिम स्थित राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में भी स्मार्टफोन वितरित किया गया जिसे पाकर विद्यालय की छात्राओं के चेहरे खिल गये। कुछ छात्राओं ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि अब हमें पढाई करने में काफी मदद मिलेगी।
महाविद्यालय के प्रबंधक डा. आरपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक बहुत ही अच्छी योजना है। इससे बच्चों को आज की जरूरत के मुताबिक उनके ज्ञान में बढोत्तरी होगी। आज का समय टेक्नोलॉजी का है। पूरी दुनिया इसी के इर्द—गिर्द घूम रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. शालिनी श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि टेक्नोलॉजी बहुत अच्छी चीज़ है, मगर इसका दुरूपयोग नही बल्कि सद उपयोग करना चाहिए। नोडल अधिकारी डा. करूणा द्विवेदी ने कहा कि आज का युवा विकसित भारत में योगदान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उसी विकसित भारत के कड़ी में यह स्मार्ट फोन का वितरण भी एक हिस्सा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. शशिकला सिंह, सुषमा पाण्डेय, मीनू सिंह, कार्यालय अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, प्रभाकर यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur