-
दो महिला सहित 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरादखान गांव में जमीनी विवाद को लेकर मनबढ़ों ने दो भाइयों के ऊपर लाठी—डंडे से हमला करके मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरादखान गांव के राजेश यादव एवं दिनेश कुमार से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार को दोपहर में 11:30 बजे राजेश व उनके भाई महेंद्र दोनों एक दीवार के गिरे हुए मलबे को हटा रहे थे।
उसी समय दिनेश, आशीष, बबिता आ गए और लाठी डंडे से हमला कर दिये। हमले से राजेश यादव (35) महेंद्र यादव (31) गंभीर रूप से घायल हो गये और जाते समय जान से मार देने की धमकी भी दिए। दोनों भाइयों के सिर में और कंधे पर काफी चोट आई है।
मारपीट की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिलते ही आशीष गौतम, सविता, दिनेश और पूजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।