चित्रकला, रंगोली व वेशभूषा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • भारत की संस्कृति दुनिया की सभी संस्कृतियों को अपने में समेटे हुए है: प्रो. एलिना

मुकेश तिवारी
झांसी। ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कला और सांस्कृतिक समन्वय: रचनात्मकता और विरासत की यात्रा के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला और वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला संस्थान में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीसीसीयू यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा अमेरिका की संकाय अध्यक्ष प्रो मारिया एलिना और यूनिफैक यूनिवर्सिटी ब्राजील की बी. लूसिया रही। भारत की विविधता, कला और सांस्कृतिक को देखते हुए प्रो एलिना ने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया की सभी संस्कृतियों को अपने में समेटे हुए है। इसमें हर रंग, हर भाव को देखा जा सकता है।
वहीं प्रो. लूसिया ने कहा कि कला के क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यार्थियों की रचनात्मकता प्रतिभा को देखकर सुखद महसूस हो रहा है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। संस्थान विद्यार्थियों को समय, समाज और संस्कृति से जोड़ने के लिए जो प्रयास किया है वह प्रशंसनीय है। कुंभ को लेकर बनाए गए चित्र भारतीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजक ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों ने देश के अलग अलग राज्यों की वेशभूषा प्रस्तुत की और भारत की विविधता में एकता, कला वैभव और रंगोली कला को प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस उपलक्ष्य में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार निशा अहिरवार, द्वितीय पुरस्कार शिवानी कुशवाहा, तृतीय पुरस्कार शिवानी प्रजापति एवं सांत्वाना अल्लादीन और चंचल साहू को दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुपम नामदेव, द्वितीय पुरस्कार चंचल मालवीय, तृतीय पुरस्कार नैन्शी माहौर एवं आकांक्षा कुमारी और प्रशांत कुमार ने प्राप्त किया। कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार यश और दीपिका राजपूत, द्वितीय पुरस्कार चंचल मालवीय, तृतीया पुरस्कार दिव्या सेंगर एवं सांत्वना पुरस्कार शिवानी कुशवाहा और नैन्सी माहौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गजेंद्र सिंह ने किया व आभार डॉ. सुनीता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, दिलीप कुमार, कमलेश, शोधार्थी रेखा आर्या और संस्थान के विद्यार्थी वेदिका, चंचल मालवीय, आर्यन, अपूर्वा एवं कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur