एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में की गोष्ठी

  • सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर की गयी विस्तृत चर्चा

मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ आगामी त्योहारों महाशिवरात्री, होली पर्व के दृष्टिगत गोष्ठी की। सर्वप्रथम उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
बैठक में मौजूद कुछ व्यापारी बन्धुओं द्वारा ट्रैफिक से सम्बन्धित दिये गये सुझावों को सुनकर व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही सम्बन्धित अधिकारियों/विभाग से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाकर जनपद की सड़कों/सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।
व्यापारीगण को यह भी अवगत कराया गया कि कतिपय दुकानदार/व्यापारी बन्धुओं द्वारा दुकान के सामने ठेला लगवाने की शिकायतें आती रहती हैं। यातायात की समस्या के निदान हेतु ऐसे व्यापारी बन्धुओं को भी संवेदनशील करने तथा सड़को/सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान/सहयोग देने की अपील की गयी। इस पर मौजूद व्यापारी बन्धुओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों/सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा ट्रैफिक की समस्या के निदान हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का भरोसा दिलाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपनी दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरें लगवाने हेतु बताया।
गोष्ठी के दौरान पदाधिकारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को उचित निदान करने का आश्वासन दिया गया।
तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए साइबर अपराध के प्रकार व साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा डिजिटल अरेस्ट के विषय में सभी को जानकारी देते हुए बताया गया कि साइबर ठग आपके पास काॅल/वीडियों काॅल कर खुद को किसी जांच एजेंसी या पुलिस अधिकारी बताकर कानूनी टर्म का इस्तेमाल करते हैं तथा आपको किसी अपराध में शामिल होने की बात कहते हैं। कुछ मामलों में इंटरनेट पर अश्लील वीडियों देखने का भी आरोप लगाते है। साथ ही पीड़ित से किसी भी शांत स्थान पर जाने की बात करते है जिससे परिवार या फिर किसी जानकार से संपर्क नहीं हो सके।
साइबर ठग पीड़ित पर मानसिक रूप से दबाव बनाकर पीड़ित को अपनी बातों में ले लेते हैं और मामला सेटल करने के लिए पैसे देने की बात कहते हैं। कुछ मामलों में ठगों को पुलिस की वर्दी पहने भी देखा गया है। याद रखे कोई भी सरकारी अधिकारी फोन पर कानूनी कार्यवाही नहीं करता है।
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई भी साइबर ठगी हो गयी है तो घबराना नही है। आपको पुलिस की साइबर सेल या 1930 पर काॅल कर पूरी जानकारी देनी है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय, निरीक्षक प्रज्ञान व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur