एसजेएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय का नाम किया रोशन

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानाचार्य के निर्देशन पर विज्ञान संगम महोत्सव का आयोजन हुआ जहां एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल के छात्र उत्तीर्ण रहे। वहीं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
बताते चलें कि बुधवार को पीएम जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में प्रधानाचार्य चंदन बागीश के निर्देशन पर विज्ञान संगम महोत्सव का आयोजन हुआ। एस.जे.एस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा मानव, हृदय, लेजर लाइट, ड्रीप इरिगेशन के मांडल प्रस्तुत किये गये। वहीं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। एसजेएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक्सटेम्पोर में प्रथम स्थान व लेजर लाइट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाले अरिहंत को स्कूल के शिक्षकों ने सम्मानित किया।
वहीं प्रबंधक अग्रज सिंह, सह प्रबंधिका अनुश्री सिंह व प्रधानाचार्य मृदुला श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करके मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कूल के लिए गौरव की बात है। यही छात्र भविष्य में ऊंचाइयों को छुएंगे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur