Home NATIONAL भिवंडी में स्वाभिमान सेवा संस्था ने मनाया शिव जयन्ती उत्सव
अरविन्द जैसवार
भिवंडी, मुम्बई। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जहां हर जगह हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है, वहीं भिवंडी के पद्मानगर के चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ स्वाभिमान सेवा संस्थान, महामुनि मार्कंडेय पुस्तकालय समिति और स्व. वसंतराव डावखरे वरिष्ठ नागरिक समिति की उपस्थिति में पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए पुष्प अर्पण कर शिवाजी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।








