Home UTTAR-PRADESH उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को किया गया सम्मानित

रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। हमार आंगन, हमार बच्चे कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया।विकास खण्ड को निपुण ब्लाक बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी संकुल से आये पांच पांच छात्रों और विकास खंड में शत प्रतिशत निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्रत्येक संकुल के एक-एक प्रधानाध्यापक को ब्लाक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं। सभी शिक्षक मिलकर विकास खंड को शीघ्र निपुण विकासखंड बनाएंगे। सम्मान कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा जो भी शिक्षक अच्छा कार्य करेगा उनको सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख ने अपने संबोधन में शिक्षकों के अच्छे कार्यों की प्रशंसा की तथा शिक्षा प्राप्त में सहयोग देने का वादा किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में संतोष कुमार, आशा देवी, अपेक्षा सावंत तथा बी0आर0सी0 स्टाफ शामिल रहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रमोद सिंह, आंगनवाड़ी, सुपरवाइजर रामरती आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एआरपी शैलेंद्र रावत, चंद्रशेखर एवं संतोष साहू ने संयुक्त रूप से किया।








