जिलाधिकारी ने दिव्यांग को दिखायी आशा की नयी किरण

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनसुनवाई के दौरान आँखों से दिव्यांग एक व्यक्ति मनोज जायसवाल अपने भाई के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुँचे। उन्होंने बताया कि उनको आंखों से बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता और उनकी दोनों किडनी भी ख़राब हैं।
पुश्तैनी मकान भी काफ़ी जर्ज़र हो चुका है। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले जिलापूर्ति अधिकारी को अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिला आयुष्मान समन्वयक को उन्होंने कहा कि मनोज का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय, ताकि वह अपना इलाज निःशुल्क करा सकें। पीओ डूडा को उन्होंने निर्देशित किया कि उनको प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादित किया जाय।
एक साथ इतनी सुविधाएं पाकर दिव्यांग मनोज की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अब वह किसी अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। बृहस्पतिवार का दिन दिव्यांग मनोज के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। वर्तमान में नेकी की दीवार से सहायता मिल रही है। उन्होंने शासन व प्रशासन को योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur