Home UTTAR-PRADESH उर्दू को लेकर मुख्यमंत्री के बयान की मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष ने...
अब्दुल शाहिद
बहराइच। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष शाहिद नदवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उर्दू को लेकर दिए गए बयान की शब्दों में निंदा किया। साथ ही कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी के कई ऐसे विवादित बयान जारी हुए हैं जिससे देश में नफरत फैलने को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए समाज के सभी वर्गों का हित रखकर बयान देना चाहिए लेकिन उनके बयान इस तरह के होते हैं जैसे कि वह एक मंदिर के महंत के रूप में अपनी मानसिकता को उजागर कर रहे हैं।
श्री नदवी ने कहा कि उर्दू भारत की लोकप्रिय भाषाओं में है। करोड़ों लोग इस भाषा का प्रति दिन इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, देश की आजादी में उर्दू का महत्वपूर्ण स्थान रहा है और कई ऐसे नारे इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारों ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया है लेकिन श्री योगी की मानसिकता एक तरफा है जबकि उनकी पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास जैसा दिखावे के तौर पर नारा दे रही है।
श्री नदवी ने कहा कि अभी तक धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम अंजाम दिया जा रहा था और अब मुख्यमंत्री के पद पर आसीन श्री योगी कभी वक्फ बोर्ड के नाम पर और कभी उर्दू के नाम पर कठमुल्ला जैसे शब्दों का प्रयोग कर मुसलमानों से अपनी नफरत का इजहार कर रहे हैं जो कतई देश हित में नहीं है।








