
गुरूदीप सिंह
औरैया। हाइवे स्थिति रेस्टोरेंट में आजाद नगर कानपुर के ‘द जैन इंटरनेशनल स्कूल’ के तत्वावधान में सेमिनार हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता रहे जिन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में आज का छात्र और पुराने जमाने के छात्रों में काफी अंतर है। पहले छात्र पट्टी और स्लेट में पढ़ाई करता था और अब छात्र मोबाइल और एलसीडी स्क्रीन दिखाकर पढ़ाई की जाती है। इस परिवर्तन के दौर में हर छात्र अपने मन पसन्द विषय चुनकर आगे बढ़ता है और नौकरी करता है।
प्रबंध समिति का उद्देश्य औरैया के निवासियों को एनईपी 2020 के अनुसार अपने बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल चुन सके, इस विषय पर जागरुक किया। द जैन इंटरनेशनल स्कूल कानपुर का एक प्रमुख स्कूल है जिसमें छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा व उत्तम शिक्षण व्यवस्था के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, तैराकी अनेक प्रकार की सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों के साथ गुरुकुल (छात्रावास) में रहने वाले छात्रों के लिए भी सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय छात्रों के विकास के लिए हर प्रकार से सदैव तत्पर रहता है।
इस अवसर प्रबंध समिति के ज्योति जोहरी कोऑर्डिनेटर, अंजली सिंह, शिवानी बाजपेई, मयंक द्विवेदी, अभिषेक पांडेय सहित शोहित यादव ग्राम प्रधान, अमित यादव, अनिल पाल प्रधान भरसेन, ओम प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








