सड़क सुरक्षा व राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति यातायात पुलिस ने किया जागरूक

एम. अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में प्रभारी यातायात मो. शमीम व यातायात टीम द्वारा कोतवाली भिनगा अंतर्गत ईदगाह तिराहा, दहाना तिराहा व पुरानी बस स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि सवारियों को केवल बाईं ओर से चढ़ाया व उतारा जाए तथा ई-रिक्शा के दाहिने साइड को बंद रखा जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही आमजन को 08/03/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा लंबित वादों/चालानों के निस्तारण हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई की गई। श्रावस्ती पुलिस अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur