मुसैब अख्तर
गोण्डा। गीत ग़ज़ल शेरो शायरी की महफ़िल शानदार महफ़िल का सफ़ल आयोजन किया गया। इसमें मुख्य शायर उत्तम कुमार शोला ने अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उसने अपनी ग़ज़ल की शुरुआत ‘ख़ुद जो बेकार हैं बेकार समझते हैं मुझे। बस समझादर समझादर समझते हैं मुझे।’ से अपने शेरी सफ़र का आग़ाज़ किया। उसके बाद एक से बढ़कर एक ग़ज़ल इन्होंने सुनाई। लगा इल्ज़ाम जो मुझपर ग़लत है। किया बदनाम भी उस पर ग़लत है।।, इरादों से मुकर जाना नहीं है।
तिरा कमज़ोर दीवाना नहीं है।, आदि ग़ज़लों को लोगों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अजय मिश्रा जी मुख्य अतिथि रहें इनकी टीम ने आगामी फिल्म मनाला डायरी का प्रोमोशन किया जो एमएक्स प्लयेर पर जल्द रिलीज होने वाली है। इस कार्यक्रम के एंकर रहे रईस आर्यन जिन्होंने अपनी अंदाज़ से लोगों का भरपूर मनोरंजन कराया। साथ ही मिराज़ खान, नसीम रौशन, हकीम खान, विशाल गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में चंदन शुक्ला, आशीष गुप्ता, डॉ. आफताब खान, सक्षम गुप्ता, सरदार हरप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, अजय श्रीवास्तव, इमरान मसूद, राजू दुर्रानी, रेहान, बीडी मेंबर आदि उपस्थित रहे।