संदीप सिंह
प्रतापगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह को प्रयागराज कुंभ मेला की जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी मलाका चौराहे पर दी गई। गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ में जाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह को जिम्मेदारी दी गई जहां पर 3 दिन रुककर लगातार मलाका चौराहे पर एएसपी पूर्वी द्वारा जाम को खुलवाया गया और श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया गया। श्रद्धालुओं द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की कार्यशैली की प्रशंसा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह द्वारा लगातार जनपद में भी कई ऐसे सामाजिक और जनहित के कार्य किए गए जिससे चर्चा का विषय बना रहता है और हमेशा जनता के बीच में बने रहते हैं।








