सीएससी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हुआ कार्यक्रम

मनीष अवस्थी
रायबरेली। हरचंदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कल्याण विभाग ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह अभियान बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदलने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश में रायबरेली के हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कन्या जन्म उत्सव महिलाओं को जागरुक करते हुए सखी वन स्टाफ सेंटर महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई है। पूरे कार्यक्रम की देख—रेख व पूरी व्यवस्था करने वाली ब्लॉक की बीपीएम आरती सिंह ने संभाली। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक राजीव गौतम, एचईओ वीरेंद्र यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur