स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता से परिवार की खुशहाली रहेगी कायम: आशुतोष

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। हमारा परिवार स्वस्थ है तो पैसों की बचत आसानी से कर सकते हैं। स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आंतरिक सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति का खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मॉड्यूल -1 विषयक चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिवस में प्रतिभागी दीदियों को सम्बोधित करते हुए डीआरपी आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने कही।
उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण पर ध्यान देने से अनचाहे खर्चों से छुटकारा मिलता है, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता का ध्यान रखकर हम अपने काम करने की शक्ति व कमाई करने की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही परिवार की खुशहाली को कायम रख सकेते हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटकर उन्हें पौष्टिक खान-पान, शौचालय का प्रयोग करना, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, माहवारी प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी सत्र प्रभारी संजय कुमार, सीएलएफ प्रबंधक किरन देवी, सुरेश तिवारी, नीरज कुमार, अजीत कुमार, रुकसाना बानो, रीता देवी, अनिता देवी, पूजा, प्रभावती, वंदना पटेल, निर्जला, सुशीला कुमारी, आराधना देवी, क्रांति देवी, कविता, प्रियंका, राधा पटेल, शबीना, प्रीति देवी आदि सहित जनपद वाराणसी के विकास खण्ड आरजीलाईन, पिंडरा, सेवापुरी व बड़ागांव से 42 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur