Jaunpur News: पत्नी को छोड़ दूसरी लड़की के साथ मुम्बई गया पति

  • युवती को सुरक्षित उसके घर भेज जांच में जुटी पुलिस

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली गांव के एक युवक पर धोखे से शादी कर युवती को छोड़ देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवती ने मछलीशहर से आई और केराकत थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने छलपूर्वक उससे शादी की और उसे मुंबई ले गया। कुछ समय बाद जब उसका मन भर गया तो उसने जबरन गलत काम करने का दबाव बनाया।
युवती के इनकार करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसे जौनपुर में अकेला छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक अब दूसरी लड़की को भी शादी का झांसा देकर मुंबई ले गया है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और उचित कार्रवाई करने की बात कही। फिलहाल युवती को सुरक्षित उसके घर भेज दिया गया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur