Jaunpur News: बच्चों को गाली देने से मना करने पर युवक को मनबढ़ों ने लाठी—डण्डे से पीटा

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव में बच्चों को गाली देने से मना करने पर एक युवक को मनबढ़ों ने लाठी—डंडे से जमकर पीट दिया जिससे वह घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव में गुरुवार की रात गांव के 4 मनबढ युवक फूलमती गौड़ के घर के बच्चों को बिना किसी कारण गाली देने लगे। इस पर फूलमती गौड़ का लड़का योगेश उक्त युवकों को गाली देने से मना करने लगा जिस पर उक्त चारो मनबढ युवक आक्रोशित हो गये जो योगेश को लाठी डंडे से जमकर पीट दिये। योगेश गौड़ घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि इस मामले में घायल युवक के मां के तहरीर पर विथार गांव के शीलू यादव, राकेश, मीत लाल, सचिन के विरूद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur