मुकेश तिवारी
झांसी। सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र में फाइनल मैच में सीडब्ल्यूएम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त बनाम इलेक्ट्रिकल, प्रोग्रेस फील्ड संयुक्त के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त ने 20 ओवर विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने इलेक्ट्रिकल, प्रोग्रेस फील्ड संयुक्त की पूरी टीम 14 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। सीडब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त ने मैच को जीत कर टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी।
मैन ऑफ़ द मैच अमित थापक रहे जिन्होंने 46 बॉल में 85 रन व तीन ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके, आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव एवं महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष अमिता श्रीवास्तवा ने प्रदान किया। इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत उपमुख यांत्रिक इं. एके वर्मा ने मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव को लाइव प्लांटर देकर किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण और संगठन की उपाध्यक्ष अमिता श्रीवास्तवा का स्वागत खेल समिति की महिला सदस्य रजनी शाक्य, किरण सिंह ने लाइव प्लांटर देकर किया। मुख्य अतिथि अमिता श्रीवास्तव ने विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अमित थापक चुने गए जिन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अमिता श्रीवास्तवा ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया।