मदरसतुल मदीना का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

रूपा गोयल
बांदा। शहर के खाईंपार मुहल्ले में स्थित मदरसतुल मदीना का पहला दीक्षांत समारोह तकसीम इस्नाद इज्तेमा सम्पन्न हुआ जिसमें 19 नाजरा व 02 हुफ्फाज को सनद वितरित की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात मौलाना हजरत सैयद ख़ुस्तर रब्बानी थे। इस अवसर पर दावत इस्लामी इण्डिया के मुबल्लिग मो. व वसीक ने इल्म और कुरान के बारे में अच्छी जानकारी दी।
इनके अलावा मेराज अहमद ने भी बयान किया और मो व उवेश अत्तरी उन्नाव, शाहनवाज कालपी, महमूद बहराइच ने बेहतरीन नात पाक पढ़ीं। बयान के दौरान दीनी सवाल भी किए गए जिसने अंसार अहमद एडवोकेट ने तीनों सवालों के जवाब दिए जिनको इनाम भी दिया गया। इस मौके पर हाजी मुईन अहमद, मुख्य हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा, हाजी जाहिद अली, आजम एडवोकेट, इजहार पुइयन, उमर अली, रहबर रब्बानी, इकराम व तमाम लोगों ने शिरकत की।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur