विकास कार्यों को लेकर विधायक अवधेश ने सीएम से की मुलाकात

जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। पिण्डरा विधानसभा के भाजपा विधायक डा. अवधेश सिंह ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के प्रति सीएम का आभार जताया। वहीं विधायक ने योगी आदित्यनाथ से क्षेत्र में और भी कई कार्य कराए जाने अथवा हो रहे निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र के किसानों की समृद्धि, पेंशन, सड़क, पेयजल योजना आदि पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक द्वारा क्षेत्र में अब तक कराए गए विकास कार्यों पर खुशी जताई। उन्होंने विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने का आश्वासन दिया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur