मैच में व्यस्त फार्मासिस्ट ने बिना उपचार मरीज को किया रेफर, पीड़ित ने की शिकायत

सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। जब सइयां भए कोतवाल तो डर काहे का है, यह कहानी बिल्कुल इसी कहावत से चरितार्थ हो रही है जहां एक अमानवीय कृत्य सामने देखने को मिला है। गंभीर रूप से बीमार मरीज सीएचसी में पड़ा कराह रहा था और ड्यूटी पर तैनात जिम्मेदार मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने में मशगूल थे। तीमारदारों ने जब उनसे विनती की तो उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की गई।
मामला गुरुवार शाम का है। क्षेत्र के गांव पूरे तीर मजरे खरौली निवासी अमित कुमार अपने चचेरे भाई को लेकर सीएचसी पहुंचे थे। उनका कहना है कि उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से बीमार था और दर्द से कराह रहा था।
जब वह उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां तैनात फार्मासिस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को देख रहे थे। काफी देर तक मरीज अस्पताल में पड़ा तड़पता रहा। उसके बाद उसके साथ पहुंचे परिजनों ने फार्मासिस्ट से मरीज के इलाज के लिए अनुरोध किया। इस पर फार्मासिस्ट भड़क गये।
आरोप है कि उन्होंने मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज किया। यही नहीं, गुस्से में आकर उन्होंने मरीज को बिना प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीमारदारों ने पूरे घटना का वीडियो भी मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है। अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur