चालाकी से एटीएम की अदला-बदली करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पुलिस ने 35 एटीएम कार्ड किये बरामद

अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। शांती नगर पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अबुशहमा अब्दुल्ला अंसारी बागे फ़िरदौस पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम पर पैसा निकालने गये। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति चालाकी से एटीएम की अदला-बदली कर ली और पासवर्ड भी देख लिया।
अबुशहमा अब्दुल्ला अंसारी के एटीएम से जाते ही अज्ञात व्यक्ति ने 14000 रुपये खाते से निकाल लिया। पुलिस मामला दर्ज कर एटीएम की अदला-बदली कर फ्राड करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। अबु बशर रईश खान और मोहम्मद हशीम हय्यातुलल्ला शाह को गैबीनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों लोग एटीएम में चालाकी से एटीएम की अदला-बदली कर पैसे का फ्राड करते थे।
पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां 24 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश मिला है। पुलिस ने दोनों लोगों के पास से 35 एटीएम कार्ड और 5100 रूपए नगद बरामद किया है। पुलिस के इस कार्य से जनता जहां वाह—वाह कर रही है, वहीं चोरों में हड़कंप मचा है। बताते चलें कि एटीएम की अदला-बदली कर फ्राड करने वाले बहुत युवा क्षेत्र में दौड़ रहे हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur