Jaunpur News: बीएड के 57 छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन

थानागद्दी, जौनपुर। सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत एसकेबी महाविद्यालय रग्घुपुर में बीएड के 57 छात्रों में स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
स्मार्टफोन का अच्छे कार्यों एवं पढ़ाई के लिए उपयोग करें तभी छात्र—छात्राएं स्मार्टफोन का तकनीकी उपयोग कर उच्च शिक्षा में श्रेष्ठता अर्जित कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि धर्मापाल सिंह ने कहा कि इस योजना से ऐसे छात्र जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं हैं, उन्हें स्मार्टफोन सरकार देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur