
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक अन्तर्गत नगर पंचायत हरिहरपुर स्थित ब्रजभाषा के फाग महाकवि रंगपाल की जयंती गुरूवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके रचनाओं को गायक कलाकारों द्वारा सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया गया जिस पर उपस्थित तमाम श्रोता खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम की शुरूआत में गायक कलाकार कलाम ने महाकवि रंगपाल के द्वारा रचित फाग गीत को प्रस्तुत किया। कन्हैया संग चल गोईयां आज खेले होली, अपने घर से निकली कोई संवर के कोई कोरी।। कोई पार है कोई 16 बरस की कन्हैया संग चल गोईयां खेल होली। इस फाग गीत पर उपस्थित लोगों ने तालियां के साथ लुत्फ लिया।
इसी तरह एक अन्य गायक कलाकार ने महाकवि और रंगपाल की जयंती पर फाग गीत को इस तरह प्रस्तुत किया अईले फागुन-अईले हो बहे फागनहिया ब्यार, सुधिया के घर में समाइल हो फागुनहिया ब्यार जैसे श्रृंगार रसवीर रस के मिश्रण के गीत को श्रोता सुनकर खूब झूमे। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पहुंचकर महाकाव्य रंगपाल के मूर्ति पर फूलमाला अर्पित किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रजभाषा के महान कवि रंगपाल की जयंती काफी सुखदाई है। उन्होंने समाज को एस सूत्र में पिरोने का जो मंत्र लोगों तक पहुंचाया है। वह आज लोगों के लिए प्रांसगिक है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से ब्रजभाषा व साहित्यिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किसी के पास कोई कलाकृतियां हो तो वह पाल सेवा संस्थान को सौंपकर सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा जो भी उनके काव्य कृतियों को इकट्ठा किया जा रहा है, वह काफी सरहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पूर्व अध्यक्ष बृजेश पाल द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम को सराहा।
कार्यक्रम का संचालन डा. सुधांशु ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बृजेश पाल के अलावा पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान दास, महिपाल पाल, दिवेश पाल, चन्द्रमणि त्रिपाठी, राममिलन चतुर्वेदी, रमन पाल, जंगी सिंह, राघवेन्द्र चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन, आरपी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








