आयुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

रूपा गोयल
बांदा। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डा. एसडी त्रिपाठी एवं स्टाफ उपस्थित मिले। इस दौरान अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन खराब पाई गई उसे तत्काल ठीक कराए जाने के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अस्पताल में डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट उपलब्ध रहे और इसके साथ ही आउटसोर्सिंग स्टाफ का मानदेय समय से दिया जाए। सभी वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए आक्सीजन प्लांट की मरम्मत शीघ्र कराई जाए।निरीक्षण में वेंटीलेटर क्रियाशील पाए गए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर भगवान शरण एवं अन्य स्टाप उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur