चोरों की बाइक ने खोला राज, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र में दो ऐसे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो टावर पर जाकर टावर की केबल काटकर चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी करके भाग जाने के बाद पुलिस ने चोरों की बाइक बरामद की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र में टांडा के पास स्थित जिओ के टावर पर 19 और 20 की रात में चोर आए और केबल काट ही रहे थे कि तब तक टेक्नीशियन के आने की खबर मिलते ही चोर मौके से फरार हो गये।
टेक्नीशियन सत्येंद्र ने थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष आदर्श ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर लगायें और दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया जिसमें बबलू यादव जो थाना मिल एरिया का रहने वाला है। वहीं रामजी लोध जो कण्डरा हरचंदपुर का रहने वाला है। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur