-
चित्रकला प्रदर्शनी देख अधिकारी हुये गदगद
मुकेश तिवारी
झांसी| पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मियों के कला, कौशल सहित अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को एक अलग पहचान प्रदान किये जाने के प्रयास को लेकर ‘विविधा’ शीर्षक से झाँसी पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्रकार रामदेव की एकल चित्रकला प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय कला कोण में लगायी गयी।
मुख्य अतिथि डीआईजी पुलिस केशव चौधरी एवं मंडलायुक्त विमल दुबे की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों के स्वागत में पुलिस मॉडर्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुये ‘प्रकृति एवं जल संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
एसएसपी सुधा सिंह ने कार्यक्रम का परिचय दिया तथा चित्रकार रामदेव ने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त किया। चित्रकार रामदेव को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व सभाध्यक्ष द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। अन्त में आभार ज्ञापन क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी ने जताया।