जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। स्थानीय ब्लॉक के मंगारी ग्राम सभा चुनाव में विजय बहादुर पटेल अपनी प्रतिद्वंद्वी से 92 मतों से विजई घोषित किए गए। निर्वतमान ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल के बीमारी के चलते निधन के चलते रिक्त पद पर हुए चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे। 19 फरवरी को चुनाव बाद 21 फरवरी को मतगणना हुई। जिसमें विजय बहादुर पटेल को 622, स्वतंत्र गुप्ता व डॉ कमल कुमार पटेल को 530-530 मत मिले। सेक्टर मजिस्ट्रेट/बीडीओ छोटेलाल तिवारी सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजय बहादुर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।