देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। महाकुंभ में 144 वर्ष बाद लगे कुंभ स्नान करने बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। ऐसे में आजमगढ़ के मंडलीय कारागार में बंद कैदियों को भी महाकुंभ के जल से स्नान कराया गया। प्रयागराज से ले आये जल को आजमगढ़ जेल में बड़े-बड़े टैंकों में मिलाया गया। ऐसे में सभी कैदियों को पवित्र स्नान करके उन्हें पुण्य का भागी बनाया गया। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से यह व्यवस्था की गई है कि प्रदेश की जेलों में बंद सभी कैदियों को महाकुंभ प्रयागराज के जल से स्नान कराया जाए ऐसे में सभी जिलों में संगम से गंगाजल मंगवाया गया है जिससे जेल में बंद कैदी भी पूर्ण के भागीदार बन सके।
इस दौरान पूरे उत्सव और श्रद्धा के साथ कैदियों ने गंगाजल से स्नान करने के साथ आचमन भी किया। जेल के सुपरिंटेंडेंट आदित्य कुमार और जेलर आए एन गौतम ने सभी बंद कैदियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कैदी महाकुंभ के इस जल से स्नान करें जिससे कोई भी कैदी इस पुण्य लाभ से अछूता न रह जाए। जेल अधीक्षक का कहना है कि 144 वर्ष बाद पड़े इस दिव्य महाकुंभ का लाभ जिससे हमारे कैदियों को भी मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में जेल के अधिकारियों और कैदियों ने भी स्नान किया।